नीमच। जिले के ग्राम चड़ोली में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मार्ग बंद करने के मामले को लेकर बांछड़ा समुदाय के लोक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अवैध कब्जा हटाकर मार्ग खुलवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन कलेक्टर की जनसुनवाई में प्रेक्षित किया है जिसमें बताया गया है कि वह सभी ग्राम चड़ोली बांछड़ा बस्ती के निवासी हैं उक्त बस्ती में आने जाने के लिए शासकीय भूमि पर पुराना मार्ग बरसों से आवागमन के लिए स्थापित है जिस पर गांव सहित बांछड़ा समुदाय के लोग भी अपने मवेशी व कृषि के साधन लाते ले जाते हैं किंतु उक्त बस्ती के समीप निवास करने वाले मोहन अनिल संजय ने मिलकर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया है जिसके कारण ग्रामीणों को नाले से होकर गुजरना पड़ रहा है ऐसे में कई असुविधाओं का सामना भी ग्रामीणों को करना पड़ रहा है इसमें मवेशी भी नाले में फस रहे हैं। दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि ग्राम चड़ोली के उक्त शासकीय भूमि से कब्जा धारियों का अवैध कब्जा हटाकर मार्ग खुलवाया जाए।