logo

अम्बे माता मंदिर परिसर को खुला रखने की मांग, ग्रामीण महिलाओं ने सोपा मांग पत्र

नीमच। जिले के ग्राम गिरदौडा स्थित अम्बेमाता मंदिर परिसर के भूखण्ड को खुला रखने की मांग को लेकर ग्रामीण महिलाए कलेक्टर कार्यालय पहुची जहा उन्होंने एक मांग पत्र कलेक्टर की जन सुनावाई प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि ग्राम गिरदौडा तहसील नीमच में स्थित अम्बेमाता मंदिर परिसर के पास आबादी की खाली भूमि स्थित हैं जो कि हम ग्रामवासी द्वारा उपयोग में ली जाती हैं। जिसमें ग्रामवासीयो द्वारा मांगलिक कार्यक्रम किए जाते हैं।परंतु पटवारी द्वारा उक्त भूमि पर भूखण्ड काटे जा रहे हैं तथा मांगलिक कार्यक्रम हेतु पंचायत द्वारा भवन का निर्माण भी किया जा रहा हैं,इस प्रकार उक्त भूमि पर जगह शेष नहीं बचेगी। हमारे द्वारा उक्त संबंध की शिकायत हेतु ग्राम पंचायत,तहसीलदार सहित अन्य  को पूर्व में आवेदन दे रखे हैं, लेकिन वर्तमान तक उक्त संबंध में कोई निराकरण नहीं किया गया हैं। हमारे द्वारा माता मंदिर परिसर भूखण्ड काटे जाने का विरोध किया गया तो पटवारी द्वारा हमें धमकाया जा रहा हैं तथा अपनी मनमानी की जा रही है।ग्राम में उपरोक्त परिसर के अलावा अन्य कोई स्थान नहीं है जहां पर कोई कार्यक्रम आयोजित किया जा सकें।अगर उक्त परिसर में भूखण्ड काटे जाएगे तो ग्रामवासी के लिए कार्यक्रम आयोजित करने हेतु उचित स्थान नहीं बचेगा।दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि माता मंदिर के उक्त भूखण्ड को खुला रहने दिया जाए।

Top