logo

पीने के पानी की मांग कालोनी वासियों ने कलेक्टर कार्यालय में किया प्रदर्शन

नीमच। शहर के बघाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली जयसवाल कालोनी वासी मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया साथ ही एक मांग पत्र भी कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया है जिसमें बताया गया है कि वह सभी पिछले 30 से 35 वर्षों से जयसवाल कॉलोनी वार्ड क्रमांक 38 एवं 39 के निवासी होकर वहां के मतदाता हैं और चुनाव के दौरान अपने मत का उपयोग भी करते हैं परंतु पूर्व में जो भी चुनाव हुए हैं तो उसमें लगभग 20% मतदाताओं के वोट धनेरिया कला पंचायत में जोड़ दिए गए तथा 80% वोट अभी भी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 38 व 39 में है हम सभी कॉलोनी वासि नगर पालिका क्षेत्र में आने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है बीते 10 जून को भी कॉलोनी वासियों द्वारा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका में आवेदन दिया गया परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है नगर पालिका के कहे अनुसार सभी कॉलोनी वासियों ने जन सहयोग से कॉलोनी में पाइप लाइन भी डलवाई है परंतु अब तक उसका कनेक्शन नगरपालिका की पाइपलाइन से नहीं किया गया है इससे कॉलोनी वासी पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि उक्त पाइपलाइन को नगर पालिका की पेयजल से जोड़ा जाए ताकि समस्या का स्थाई निराकरण हो सके। इस दौरान भगवती बाई दाखि बाई गीता बाई शारदा बाई ज्योति बाई ममता लक्ष्मीबाई ललिता बाई नितिन रोहित सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Top