नीमच। नर्सिंग ऑफिसर एसोशिएशन के सदस्य अपनी 10 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर 3 जुलाई से प्रदेश के आवाहन पर चरणबद्ध आंदोलन पर है जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस सभी नर्सिंग एसोसिएशन ऑफिसरो ने 1 घंटे अतिरिक्त कार्य किया इसी प्रकार दूसरे दिन 4 जुलाई को 2 घंटे कार्य किया गया एवं कल 5 जुलाई से 1 घंटे का अवकाश रख अपना विरोध दर्ज किया जाएगा और 10 जुलाई से सभी नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य अंतरा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी 10 सूत्रीय मांगे हैं जिसमें पुरानी पेंशन बहाल की जाए, सेकंड पे ग्रेड सहित अन्य मांगों के निराकरण को लेकर संगठन द्वारा पूर्व में भी आंदोलन किए गए हैं परंतु अब तक कोई मांगे नहीं मानी गई है जिसको लेकर प्रदेश के आवाहन पर संगठन के सदस्य चरणबद्ध आंदोलन पर है आंदोलन की कड़ी में प्रथम दिन संगठन के सदस्यों ने 1 घंटे अतिरिक्त कार्य किया है इसी प्रकार दूसरे दिन 2 घंटे अतिरिक्त कार्य किया गया है और आंदोलन की कड़ी में तीसरे दिन 1 घंटे का अवकाश रखा जाएगा इस प्रकार यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और 10 जुलाई से संगठन के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं जिसके कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ पर असर पड़ेगा।