logo

मंदसौर में आप पार्टी कार्यकर्ता के साथ विधायक सिसोदिया ने की बदसलूकी, विरोध स्वरूप आप कार्यकर्ताओ ने सोपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

नीमच। मंदसौर जिले के ग्राम दलोदा रेल में विधायक यशपाल सिसोदिया द्वारा दौरा कार्यक्रम के दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी करने व पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने के विरोध में बुधवार को आप पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे को सौंपा। जिसमें बताया गया कि दिनांक 3 जुलाई को मंदसौर के ग्राम दलोदा रेल में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का दौरा कार्यक्रम था इस दौरान दलोदा रेल के मतदाताओं द्वारा उनसे भेरुजी के पास वाली पुलिया के निर्माण के बारे में जानकारी चाहि जिसके निर्माण के बारे में उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान आश्वासन दिया था जो अब तक पूरा नहीं हो पाया इस बारे में चर्चा करने पर वह नाराज हो गए जब आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष अरुण परमार द्वारा उनसे सवाल जवाब किया गया तो इस पर वे भड़क गए और अरुण परमार के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए झूमा झापटी  व मारपीट की गई और जेल में बंद करवाने सहित अन्य मामलों में फंसाने की धमकी भी विधायक द्वारा दी गई। जब इस बात की शिकायत दर्ज कराने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अरुण परमार दलोदा थाना पहुंचे तो पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं की गई । इससे साफ प्रतीत होता है कि पूरा प्रशासन विधायक एवं भाजपा के नेताओं के दबाव में काम कर रहा है ऐसा ही मामला नीमच भाजपा उपाध्यक्ष द्वारा पिपलिया मंडी टोल नाके पर महिला कर्मी के साथ मात्र 50 रु के लिए अभद्र व्यवहार का भी सामने आया था उस पर भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई और नीमच जिले के नयागांव परिवहन चौकी पर हो रहे ट्रक ड्राइवरों के साथ लूट के बारे में भी कई बार प्रतिवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है ज्ञापन में मांग की गई है कि मंदसौर विधायक यशपाल सिसोदिया द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ की गई अभद्रता के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवही की जाए। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी ने दो ज्ञापन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सोपे हैं जिसमें सीधी में भारतीय जनता पार्टी के नेता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने व मारपीट करने के मामले में भी भाजपा नेता पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। वही एक और ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया की जाति प्रमाण पत्र के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा है।

Top