नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गिरदौड़ा में 8 बीघा से अधिक भूमि के मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया है जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं और कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत भी की जा रही है।बुधवार को भी दोनों पक्षों की ओर से एसपी अमित कुमार तोलानी के नाम ज्ञापन सौंप कार्यवही की मांग की गई। उक्त मामले में एक पक्ष के सदस्य एडवोकेट महेश पाटीदार ने एसपी को ज्ञापन सोपा जिसमे महेश पाटीदार ने बताया कि नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिर दौड़ा में विक्रम पाटीदार सहित हमारी एक भूमि है उस भूमि पर हमारा कब्जा भी है उक्त भूमि का पूर्व में दलाल के माध्यम से विक्रम पाटीदार और चंद्रशेखर नागदा के बीच एग्रीमेंट हुआ था परंतु एग्रीमेंट के आधार पर कब्जा नहीं होता यह लोग ताकत के दम पर जमीन लेना चाहते हैं 9 दिसंबर तक उक्त जमीन की रजिस्ट्री करवानी थी परंतु चंद्रशेखर नागदा के पास रुपए नहीं होने के कारण उसने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। जिसके बाद 10 मई 2023 को विक्रम पाटीदार द्वारा नोटिस जारी कर उक्त सौदा निरस्त किया गया और जब सौदा निरस्त हो जाता है तो उसकी कार्रवाई केवल न्यायालय में होती है लाठी के दम पर नहीं 26 जून को हम ने उक्त विवाद के चलते सुरक्षा को लेकर एसपी को आवेदन दिया था 28 जून को नीमच सिटी थाने पर आवेदन दिया गया 29 जून को खेत पर बुवाई का कार्य हमारे द्वारा किया गया और 30 जून को जब विक्रम पाटीदार और महेंद्र खेत पर मौजूद थे इस दौरान खेत पर कोई व्यक्ति अवैध रूप से ट्रैक्टर चला रहा था जिसकी वीडियो महेंद्र द्वारा बनाई जा रही थी जिस पर ट्रैक्टर चालक और चंद्रशेखर नागदा एवं वहां मौजूद सरदार सिंह गुर्जर और उनके लड़के के द्वारा महेंद्र और विक्रम के साथ मारपीट की गई मामले की शिकायत हमारे द्वारा थाने पर की गई थी परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसको लेकर आज हमारे द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को आवेदन दिया गया है ओर मामले में विनोद जायसवाल से हमारा किसी भी प्रकार का कोई एग्रीमेंट नहीं है परंतु चंद्रशेखर नागदा द्वारा अपने बचाव के लिए उसे आधार बनाकर पेश किया जा रहा है। इधर उक्त मामले में दूसरे पक्ष से चंद्रशेखर नागदा और विनोद जयसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एक आवेदन सौंपा जिसमें बताया गया कि ग्राम गिरदौड़ा स्थित 8:30 बीघा भूमि पर चंद्रशेखर पिता मांगीलाल नागदा का विक्रय अनुबंध पत्र के आधार पर विक्रम पाटीदार राहुल पाटीदार महेश पिता सुंदर पाटीदार से एग्रीमेंट हुआ था परंतु उपरोक्त लोगों द्वारा उक्त भूमि की रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही थी क्योंकि भूमि के दाम बढ़ चुके थे और उनके मन में लालच आ गया था इसको लेकर विक्रम पाटीदार और महेश पाटीदार द्वारा थाने पर झूठी शिकायतें कर दबाव बनाया जा रहा है रजिस्ट्री के लिए हमारे द्वारा 23 जनवरी 2023 को स्थानीय समाचार पत्रों में जाहिर सूचना प्रकाशित करवाई गई थी जिसके बाद 24 जनवरी को इस जाहिर सूचना पर आपत्ति खंडन प्रकाशित हुआ। हम आज भी रजिस्ट्री कराने को तैयार हूं उक्त भूमि की आपत्ति निराकरण के लिए मेरे द्वारा विक्रम पाटीदार महेश पाटीदार और राहुल पाटीदार को बोला गया है भूमि के बाजार मूल्य में वृद्धि होने के कारण उपरोक्त लोगो की नियत में खोट आ जाने से वह लोग अनुबंध पत्र नहीं मान रहे है उक्त भूमि का सौदा 19 लाख प्रति बीघा के मान से 52 लाख में क्रय अनुबंध किया था। 30 जून को हम लोग दूसरी जमीन हाकने गए थे जहां उपरोक्त लोगों द्वारा हमारे साथ मारपीट कर हमारे ही खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करा दी गई। आज एसपी को शिकायत पत्र देकर विक्रम पाटीदार महेश पाटीदार व राहुल पाटीदार पर कार्रवाई की मांग की गई है।