logo

बाड़े की जमीन पर दबंगो द्वारा ताकत के दम पर किया जा रहा कब्जा, मारपीट विवाद व जान से मारने दी धमकी, पीड़ित पक्ष ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

नीमच। जिले के जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम निलिया में बाड़े की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है जिसको लेकर पीड़ित पक्ष गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक शिकायत पत्र एसपी अमित कुमार तोलानी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि केसर नाथ पिता चंदन नाथ जाति नाथ निवासी ग्राम निलिया अपने परिवार के साथ निलिया ग्राम में निवास करता है ग्राम निलिया में गावठान आबादी क्षेत्र में सर्वे न 286/1 है जिसकी लंबाई 180 फिट व चौड़ाई 60 फिट एवं दूसरा मुह 100 फिट का है। इस पर बरसों से हमारा कब्जा होकर बाड़े में खाद की रोड़ी व मवेशी बांधे जाते हैं उक्त बड़े की बाउंड्री वॉल भी हमारे द्वारा बना रखी है बीते दिनों मेरी बालिका दुर्गा बाई सुमित्रा चंचल व मेरा पुत्र हीरा नाथ और मैं स्वयं उक्त बाड़े पर कुछ काम कर रहे थे तभी दूसरे पक्ष के गुर्जर समाज के लोग बाबू पिता देवा गुजर,गोपाल पिता रामदेव गुर्जर साथियों के साथ बाड़े पर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे ओर बाड़े की दीवार को ट्रेक्टर की मदद से तोड़ दिया। और बाड़े में रखी खाद भी जबरदस्ती भरकर ले गए जिसकी शिकायत भी संबंधित लेकिन चौकी पर कर रखी है परंतु पुलिस द्वारा अब तक उपरोक्त दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है उपरोक्त लोगों द्वारा हमारे बड़े पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है और हमें बड़े में घुसने नहीं दे रहे हैं जबकि उक्त बड़े पर पंचायत द्वारा हमें स्ट्रे भी मिला हुआ है बावजूद उसके गुर्जर समाज के लोगों द्वारा बाड़े पर कब्जा कर निरंतर कार्य किया जा रहा है दिए गए आवेदन में मांग की गई है कि उपरोक्त लोगों के विरुद्ध तत्कालिक वैधानिक कार्रवाई कर हमारे बड़े से उनका कब्जा हटा कर पुनः हमें दिलाया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान कालू लाल नाथ केसर नाथ मोहनलाल गोपाल नाथ ईश्वर योगी राहुल प्रजापति हीरा नाथ कमलनाथ दुर्गाबाई सुमित्रा योगी चंचल सहित अन्य मौजूद रहे।

Top