logo

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री की सद्बुद्धि के लिए रतनगढ़ में किया हवन

सिंगोली(निखिल रजनाती)। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव जम्मू-कश्मीर प्रदेश के प्रभारी अंकुश भटनागर और नीमच के एनएसयूआई जिला अध्यक्ष महेश यादव की उपस्थिति में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष निर्देश के अनुसार रतनगढ़ काटिया बालाजी मंदिर में स्कूलों के पाठ्यक्रम में सावरकर की जीवनी को पढ़ाये जाने के विरोध में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार की सदबुद्धि हेतु हनुमान मंदिर परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया और श्री हनुमान जी से प्रार्थना की कि इन्हें सद्बुद्धि दे।इस यज्ञ के पश्चात रतनगढ़ में पहली बार पधारे एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव जम्मू-कश्मीर प्रदेश के प्रभारी अंकुश भटनागर और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष महेश यादव का रतनगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला और साफा बांधकर स्वागत किया गया और साथ में नवनियुक्त रतनगढ़ के हमारे युवा कांग्रेसी नेता श्री नानालाल चारण को ब्लॉक कांग्रेस किसान अध्यक्ष बनने पर उनका भी पुष्पमाला साफा पहनाकर स्वागत किया व सभी ने बधाइयां दी।श्री अंकुश भटनागर  ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश में बढ़ते अत्याचार और आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर प्रदेश एनएसयूआई के नेतृत्व में होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर 11 तारीख को अधिक से अधिक कार्यकर्ता के पहुंचने का आह्वान किया।कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमबाल्दी,जनपद सदस्य गोपाल धाकड़,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष गब्बर भाई,एनएसयूआई के नेता कमल छपरीबंद,आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष श्रवण गुर्जर,सेक्टर अध्यक्ष हेमराज गुर्जर,अर्जून बैरागी,मुज़िफ रहमान,एन एस यू आई के पूर्व जिला महामंत्री अंकित शर्मा,प्रदीप तिवारी,एनएसयूआई के पूर्व ब्लाक प्रभारी प्रदीप आचार्य,एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आयुष सोनी,कादिर खान,दीपक कोली,विकास जैन, पिंकेश सोलंकी,शिवशंकर शर्मा, अल्फ़ाज मंसूरी अभिषेक,ऋषि, अभय सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top