logo

वार्ड क्रमांक 3 व 23 में 26 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण का हुआ भूमि पूजन

नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के मार्गदर्शन में जारी विकास श्रंखला के तहत शुक्रवार को नीमच शहर के वार्ड क्रमांक 3 और वार्ड क्रमांक 23 में करीब 26 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन शुक्रवार को  विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य नापा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा की अध्यक्षता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार नपा उपाध्यक्ष रंजना परमार लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी वंदना खंडेलवाल मंडल अध्यक्ष योगेश जैन मोहन सिंह राणावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद रामचंद्र नगर एवं वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद श्रीमती गुंजन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास कार्यों को लेकर वार्ड में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर वार्ड क्रमांक 23 में 10 लाख 19 हजार की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन आज किया गया है इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 3 स्थित देवनारायण मंदिर के यहां 16 लाख 88 हजार की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन अतिथियों की उपस्थिति में किया गया है।

Top