logo

ग्राम कचोली में स्कूल के जिम्मेदारों ने खेल मैदान पर उगाई सब्जियां व फसल, ग्रामीणों सहित बच्चो ने किया प्रदर्शन

नीमच। जिले की मनासा तहसील मुख्यालय से करीब 3 किमी दूर गांव कचोली में शासकीय माद्यमिक विद्यालय के खेल मैदान को स्कूल के जिम्मेदारों ने ही खेत बनाकर उसमें फसल उगाने का मामला सामने आया है।जिसको  लेकर ग्रामीणों में शिक्षकों के प्रति आक्रोश व्याप्त है ओर उक्त मामले को लेकर प्रदर्शन भी किया गया है।ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से भी की है। बच्चों ने आरोप लगाया है कि शिक्षको द्वरा हमसे फसल की खरपतवार साफ करवाई जाती है ओर मना करने पर डांटते हैं।बताया जा रहा है कि ग्राम कचोली के माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान को स्कूल प्रबंधन ने हांककर खेत बना दिया ओर यहां सोयाबीन,मक्का व अन्य प्रकार की सब्जियां बोई गई है जिससे नाराज ग्रामीणों व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने एकत्रित होकर  विरोध प्रदर्शन किया,आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जयसिंग रावत, मुकेश रावत, मुकेश सांखला, परमानंद रावत शामिल थे मामले में ग्रामीणों ने आरोप लागया है कि प्रधानाध्यापक ने खेल मैदान को नष्ट कर खेत बना दिया। इसकी शिकायत हमारे द्वरा एसडीएम पवन बारिया को की गई है।परंतु कोई कार्यवाही नही हुई है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि हमारे खेलने के लिए मैदान था लेकिन उसे खेत बना दिया गया है।अब हमारे खेलने के लिए मैदान नहीं बचा है।ओर खेत में हमसे टीचर काम भी करवाते हैं। शौचालय पर भी ताला लगा रखा है।वही उक्त मामले में विद्यालय प्रसाशन के जिम्मेदारों का कहना है कि परिसर में कांटेदार पेड़ व घास उग गई थी।जहा  बगीचा बनाया जा रहा है।ओर पशु प्रवेश न करे  इसलिए गेट पर ताला लगाया गया है।खेल मैदान में कोई फासल व सब्जियां नही उगाई गई है।

Top