नीमच। 10 सूत्री मांगों के निराकरण को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य आज सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं इस दौरान जिला चिकित्सालय परिसर में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है। नर्सिंग ऑफिसर रजनी बाला धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य विगत लंबे समय से आंदोलनरत हैं और आंदोलन की कड़ी में चरणबद्ध आंदोलन भी हमारे द्वारा किया गया है पूर्व में भी कई चेतावनी पत्र दिए गए परंतु अब तक कोई निराकरण नहीं होने के कारण आज से नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है हमारी हड़ताल के चलते स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कार्य बाधित होंगे। हमारी मुख्य मांगे सेकंड पे ग्रेड दिया जाए और सभी नर्सिंग ऑफिसर को प्रमोशन दिया जाए जो कि सभी विभागों में प्रशासन द्वारा दिया जा चुका है एकमात्र नर्सिंग ऑफिसर को ही वंचित रखा गया है जिसको लेकर हमारा प्रदर्शन जारी है। इस हड़ताल में जिले भर के लगभग 1 हजार नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य शामिल है।