नीमच। शहर के नूतन स्कूल से टोडर मल चौराहे तक नपा द्वरा रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसे करीब दो माह से अधिक होने जा रहे है परंतु ठेकेदार द्वरा अब तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही किया गया बल्कि दोनो ओर से सड़क बंद कर रखी है वही दुकानो के सामने मिट्टी का ढेर लगा होने से दुकान संचालको का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।और मार्ग बंद होने से आवागमन भी बाधित हो रहा है जिसको लेकर आज मंगलवार को कांग्रेस नेता तरुण बाहेती यहां पहुचे जहा दुकान दारों के साथ मिलकर वार्ड पार्षद व सभापति धर्मेश पुरोहित व नपा आधीकारियो को मौके पर बुलाया गया।यहां सड़क निर्माण और मिट्टी के ढेर हटाने की बात को लेकर कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ओर धर्मेश पुरोहित के बीच जम कर बहस भी हुई।इस दौरान नाप मुख्य अधिकारी महेंद्र वसिष्ठ ओर नपा इंजीनियर अम्बालाल मेघवाल भी मौके पर पहुचे ओर मामले में दुकान दारों को सहयोग करने के साथ ही ठेकेदार को जल्द से जल्द एक साइड निर्माण कर मार्ग प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उक्त मामले में कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने जानकारी देते हुए बताया कि नूतन स्कूल से टोडरमल चौराहे तक मुख्य सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें 2 माह से अधिक हो चुके हैं वर्तमान में चातुर्मास भी चल रहा है जहां राष्ट्रीय संत भी बाहर से आए हुए हैं और जैन भवन तक पहुंचने के लिए यह मुख्य मार्ग है परंतु यहां के जनप्रतिनिधि और नगर पालिका द्वारा रोड निर्माण में लेटलतीफी की जा रही है जिससे यहां के दुकानदार भी खासे परेशान हैं और दुकानों के सामने मिट्टी के ढेर लगा रखे हैं जिससे व्यापार भी प्रभावित हो रहा है इसकी जानकारी दुकानदारों द्वारा मुझे दी गई थी इस पर आज मैं यहां पहुंचा हूं और नगर पालिका सीएमओ एवं वार्ड पार्षद से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कर मार्ग प्रारंभ करने की मांग की गई है वही वार्ड पार्षद धर्मेश पुरोहित ने बताया कि मुख्य सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए एकसाइड का रोड निर्माण जल्द पूरा कर मार्ग प्रारंभ कर दिया जाएगा और शाम तक दुकानदारों के सामने से मिट्टी के ढेर भी हटा दिए जाएंगे।। नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ट ने बताया कि नगर पालिका द्वारा यहां मुख्य सड़क का निर्माण किया जा रहा है ठेकेदार के कारण कार्य थोड़ा लेट हुआ है जिस को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं और दुकानदारों से अपील की है कि रोड निर्माण में सहयोग करें दुकानों के सामने पड़े मिट्टी के ढेर को आज ही हटा दिया जाएगा।