logo

किसानों को अब तक नही मीला समर्थन मूल्य में बेची गई उपज के रुपए, रुपये दिलाने की माग किसानों ने जन सुनवाई मे लगाई गुहार

नीमच। जिले की मनासा तहसील के अंतर्गत आनेवाले ग्राम रतनपुरिया के किसान मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे जहा उन्होंने सहकारी सोसायटी द्वारा समर्थन मूल्य मैं चना खरीदी के रुपयों का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की हैकिसान समरत गुर्जर पिता नाथुलाल गुर्जर निवासी ग्राम रतनपुरा तहसील मनासा ने ज्ञापन में बताया कि समर्थन मुल्य की 55 बोरी 50 किलो वजनी होकर 27.5 किंटल चना सहकारी सोसायटी महागढ़ द्वारा तुलवाकर गोपाल बसंत वेयर हाउस हाडी पिपलिया में रखा गया था।जिसकी राशि 1 लाख 46 हजार 712 रुपये फसल का समर्थन मुल्य मुझे किसान को अमानत बतौर प्राप्त करना थे। जिसमें से 76 हजार 712 रूपये भुगतान हो चुके है। लेकिन 70,000 रूपये सोसायटी द्वारा कोई लेनदेन न होने बावजूद भी उक्त चना फसल मेसे काटकर रख लिये है। जबकि मेरे पास 70,000 रूपये की जमा रसीद है।किसानों ने बताया कि ₹20 की मांग को लेकर सोसाइटी के जिम्मेदारों को कहां गया था परंतु उन्होंने यह कहकर पैसे नहीं दिए कि भोपाल में आग लग गई है इस कारण से भुगतान नहीं आ पाया है किसान ने मांग की है कि सहकारी सोसाइटी से बकाया राशि भुगतान तत्काल किया जाए।इसी प्रकार नीमच की ग्राम बोरियाकला तहसील में भी किसानों को समर्थन मूल्य में बेची गई उपज के रुपए नहीं मिले।जिसमे मसूर व अन्य उपज किसानों ने समर्थन मूल्य में बेची थी।ग्राम बोरदिया कला में शुशीला बाई पति विनोद सिंह के 39 हजार 350,कृष्णा बाई पति विष्णु राठौर 77 हजार ओर चंदशेखर शर्मा के 25 हजार का भुगतान नही हो पाया है।

Top