logo

एसपी ने ली जिले के पुलिस आधीकारियो की बैठक, अपराधों पर अंकुश ओर विधान सभा चुनाव को लेकर दिए निर्देश

नीमच। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशो के पालन में मंगल वार को लंबित अपराधों का निराकरण,बढ़ते अपराधों पर अंकुश महिला एवं बालिकाओं के अपराध में कमी लाने व चयनित अपराधियों पर कार्रवाई एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों को लेकर एसपी अमित कुमार तोलानी ने कन्ट्रोल रूम पर जिले के सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी फूल सिंह परस्ते जिले के डीएसपी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार आज कंट्रोल रूम पर जिले के सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों की आवश्यक बैठक ली गई है जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं चयनित अपराधियों पर कार्रवाई लंबित प्रकरणों के निराकरण को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Top