logo

जमीन के बटांकन ओर सीमांकन की मांग, पिता के साथ बेटियों ने की न्याय की मांग, कलेक्टर की जन सुनवाई में लगाई गुहार

नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुरिया में खुद की जमीन पर कुछ लोगो द्वरा धोखा दड़ी कर हतियाने व लड़ाई झगड़ा करने के मामले में पिता के साथ दो बेटियां न्याय की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुची जहा उन्होंने कलेक्टर के नाम आवेदन सोपा है जिसमे बताया गया कि उनके पिता का नाम ओमप्रकाश पिता जय दयाल पंजाबी है ओर वे ग्राम रामपुरिया कंस्बा मनासा स्थित सर्वे नंबर : 199/1/6/1 रकबा 0.298 हे. की भूमि पीड़ित तथा उसके लापता भाई जगदीश पिता जयदयाल के नाम से राजस्व रेकार्ड में दर्ज है।जिसको पड़ोसी अनिल छाबड़ा व गोविंद हड़पने की नियत से रोजाना झगड़ा करने हेतु उतारु रहते है, इस कारण पीड़ित पक्ष ने दिनांक 18/11/2022 को 'विधिवत. सीमांकन हेतु आवेदन पत्र लोकसेवा के माध्यम प्रस्तुत किया गया था, जो प्र.क्रं. RS/432/0736/1933/2022 पर दर्ज हुआ होकर उसमे सीमांकन कर मय प्रतिवेदन की दिनांक 02/01/2023 नियत की थी, परन्तु पीड़ित के बार-बार निवेदन करने के उपरांत भी सीमांकन कर. पत्थर नहीं गाड़े गए, तब प्रार्थी ने एक आवेदन पत्र तहसीलदार मनासा को दिनांक 13/01/2023 को प्रस्तुत किया तथा निवेदन किया था कि राजस्व निरीक्षक ने सीमांकन नहीं किया।जिसपर तहसीलंदार ने हल्का पटवारी को उपरोक्त आवेदन पत्र अपने हस्ताक्षर सहित मौजा पटवारी को भिजवाया था।जिसपर भी आज दिन तक सीमांकन नही होने के कारण अपनी वास्तविक भूमि का ज्ञात पीड़ितों को नही हो पा रहा है तथा पड़ोसी परेशान कर रहे हैं।मौजा पटवारी तथा तहसीलदार द्वारा सीमांकन नही किया जा रहा है और बोला जा रहा है कि पहले बटांकन करवाओ, तब सीमांकन होगा, फिर बटांकन की कार्यवाही तहसीलदार महोदय के समक्ष प्रस्तुत की, उसमें भी आज दिन तक बटांकन नही किया गया,दिए गए आवेदन में मांग की गई कि अधिनस्थं अधिकारियों से अविलंब हमारी भूमि का सीमांकन ओर बटांकन करवाया जाकर नक्शे में प्रविष्टि करने बाबद् आदेश प्रदान किया जाए।

Top