logo

नर्सिंग आफिसर एसोशिएशन की हड़ताल का तीसरा दिन, निकाली रैली, किया प्रदर्शन, कांगेस जिला अध्य्क्ष ने दिया समर्थन

नीमच। सेकंड पे ग्रेड दिए जाने, रात्रि कालीन भत्ता नर्सिंग स्टाफ को दिया जाने, नर्सिंग स्टूडेंट को 100% वेतन प्रदान किए जाने, पुरानी पेंशन लागू करने जैसी 10 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य विगत 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है आज बुधवार को हड़ताल का तीसरा दिन था जिसको लेकर विरोध स्वरूप नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय से मोन रैली निकाली गई यह रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर कैंट थाना एसपी कार्यालय फव्वारा चौक टैगोर मार्ग फ्रूट मार्केट होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सहित अन्य कांग्रेस जन भी जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्यों को अपना समर्थन दिया उक्त मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है आज कांग्रेस का समर्थन दिया गया है और उनके द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया है जिसे हम अपने वचन पत्र में शामिल करेंगे ओर आंदोलन में हम इनके साथ ही।

Top