logo

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत हितग्राही श्रमिकों के खाते में सिंगल क्लिक पर राशि हुई अंतरित, सरपंच सचिव  से मुख्यमंत्री ने किया संवाद

नीमच। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत जिले के हितग्राही श्रमिकों के खाते में सिंगल क्लिक पर राशि अंतरित की गई इस कार्यक्रम का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नीमच के टाउन हॉल में दिखाया गया।जिसमें मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद सरपंच सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों से सीधा संवाद कर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संबंध में आग्रह किया और राशि का उपयोग कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की बात कही। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद आर के पालनपूरे जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले के सभी सरपंच सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधा संवाद कार्यक्रम में माध्यम से किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा सरपंच ओर सचिव को संबोधित करते हुए शासन द्वारा योजनाओं के अंतर्गत जो राशियां उपलब्ध कराई जा रही है उनका उपयोग करने व योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने का आग्रह किया गया है कार्यक्रम के दौरान है असंगठित मजदूर संबल योजना व कर्मकांड मंडल के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक पर राशि खातों में अंतरित की गई है इसमें जिले के 342 श्रमिकों के खाते में 8 करोड़ 40 लाख की राशि जनपद नीमच में 428 हितग्राही श्रमिकों के खाते में 1 करोड़ 72 लाख और नगर पालिका क्षेत्र के हितग्राही 39 श्रमिकों के खाते में 78 लाख की राशि अंतरित की गई है। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

Top