logo

जिला अस्पताल में बड़ी मरीजो की भीड़, नर्सिंग ऑफिसर हड़ताल पर, चिकित्सको व नर्सिंग विद्यार्थी के भरोसे चिकित्सा व्यवस्था

नीमच। मौसम के बदले मिजाज से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.कभी बारिश तो अचानक उमस भरी गर्मी से लोगों की सेहत बिगड़ रही है. दूषित पानी और खान-पान के कारण भी लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है. बता दें कि अन्य मौसम की तुलना में पिछले एक सप्ताह से अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 400 से 500 मरीज बीमारी का इलाज करवाने पहुच रहे है.वहीं भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ गई है.साथ ही घटना दुर्घटना के मरीज भी जिला अस्पतला में पहुचाते है।ओर गर्भवती महिलाए भी जिला अस्पतल पहुच रही है।पहले ही जिला अस्पताल में स्टाफ की कमी है वहीं नर्सिंग ऑफिसर भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. ऐसे में चिकित्सको मेडिकल स्टाफ व नर्सिंग विद्यार्थीयो के ऊपर अतिरिक्त मरीजों का बोझ बढ़ गया है.गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह से मौसम बदल रहा है कभी बारिश तो कभी एकदम धूप निकल आती है, जिससे उमस बडऩे से लोगों को गर्मीं का एहसास होने लगता है, फिर अचानक बारिश होने लगती है जिससें मौसम में ठंडक घुल जाती है जो सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है. वहीं चिकित्सकों का कहना है कि मौसम से होने वाली समस्या से बचाना जरूरी है क्योंकि सावधानी न बरतने पर बच्चे बहुत जल्द बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं.

Top