logo

महिला के साथ अभद्र व्यवहार मामले में दोषी पूर्व पार्षद अजमेरा पर कार्रवाई की मांग, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। घर में घुसकर अल्पसंख्यक गरीब महिला के साथ अश्लील हरकत कर धमकी देने वाले पूर्व पार्षद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित महिला राष्ट्रीय अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के साथ गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां उसने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे और दूसरा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम एसपी कार्यालय पहुंच कर दिया गया।जिसमें पीड़ित महिला नसीम बनो ने बताया गया कि उसके द्वारा वर्ष 2012 में शंकर लाल नामक व्यक्ति से नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शाहबुद्दीन बाबा रोड पर 2 लाख 30 हजार में एक प्लाट खरीदा था जिसके 1 लाख 80 हजार दे चुकी हूं ओर 50 हजार बाकी है परंतु उस प्लाट में राजेश अजमेरा का कोई लेना देना नहीं हैफिर भी वह मुझे परेशान कर रहा है विगत 2 जुलाई को मैं उक्त मकान में तराई कर रही थी तभी पूर्व पार्षद राजेश अजमेर वहां पहुंचा और मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़कर मुझे प्लाट से बाहर निकाल दिया। जब  मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई तो वह वहां से चला गया और जाते-जाते धमकी भी दे गया। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा 3 जुलाई को नीमच सिटी थाने पर की गई परंतु अब तक पूर्व पार्षद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है दिए गए ज्ञापन में बताया कि पूर्व पार्षद राजेश अजमेरा बहुत बड़ा भूमाफिया है और नीमच में अनेको शासकीय जमीनों को खुर्द बुर्द उनके द्वारा किया गया है जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है इस मामले को भी पूर्व पार्षद अजमेरा द्वारा रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है ज्ञापन में मांग की गई है कि भूमाफिया राजेश अजमेरा के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। अन्यथा अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग द्वारा उग्र आंदोलन कर भोपाल मुख्यमंत्री निवास पर धरना दिया जाएगा।

Top