नीमच।अपर कलेक्टर (एडीएम) नेहा मीणा ने गुरुवार को रेडक्रॉस सोसायटी के मुक बधिर छात्रावास और वृद्ध आश्रम का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था और खाने के मेनू को लेकर नाराजगी जताई साथ ही अधीनस्थ प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एडीएम नेहा मीणा ने बताया कि मूक बधिर विद्यालय में स्मार्ट क्लासरूम व अन्य डिजिटल संसाधनों के बारे में जानकारी ली गई हैवहीं कुछ खामियों को लेकर स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है रेडक्रॉस में कई नवाचार किए जा रहे हैं।दिव्यांगों की शिक्षा में बेहतरीन सुधार करने के प्रयास किये जा रहे।रेडक्रॉस के चुनाव को लेकर भी चर्चा में उन्होंने बताया कि भोपाल से निर्देश मिलने के साथ ही जल्द ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।निरीक्षण के दौरान उनके साथ मूकबधिर छात्रावास अधीक्षिका खुमान कुंवर भारद्वाज,क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहीर, शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता राकेश कुमार पाल, हरीश नागदा सहित स्टॉफगण उपस्थित थे।