सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजमान मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज व मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज के दर्शनार्थ 13 जुलाई गुरुवार को नीमच जिले के कलेक्टर श्री दिनेश जैन और जावद एसडीएम शिवानी गर्ग पहुँचे इनके साथ सिंगोली तहसीलदार राजैश सोनी भी दोपहर को मुनिश्री ससंघ के दर्शनार्थ पहुंचे जहाँ पर सभी ने मुनिश्री को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया वहीं इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने तिलक,दुपट्टा,शाल व पगड़ी पहनाकर सभी का स्वागत अभिनन्दन किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा),निर्मल खटोड़,प्रकाश ठोला,निर्मल साकुण्या,पारस हरसोला,राजकुमार मेहता,शैलेश साकुण्या,पंकज बागड़िया व प्रतिभा ठोला,राजुल बाई बागड़िया सहित समाजजन उपस्थित थे।