logo

अपनी मांगों के निराकरण को लेकर दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान द्वारा निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

नीमच। अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर शुक्रवार को दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा स्थानीय रेडक्रास भवन से रैली निकाली गई यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जहा उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार कविता कड़ेल को सौंपा जिसमें बताया गया कि दिव्यांग जनों को प्रतिमाह 660 से पेंशन बढ़ाकर 2500 की जाए तथा 5 लाख तक का ऋण सरकार द्वारा अपनी गारंटी पर उपलब्ध कराया जाए, शासन द्वारा वृद्ध जनों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन बीपीएल कूपन की बाध्यता समाप्त की जाए, जिले में 22 वर्ष पूर्व केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांगों की सहायता हेतु स्वीकृत दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के निर्माण हेतु आवंटित 3 करोड रुपए की राशि को तत्काल निर्माण कार्य में लगाया जाए,दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए आवास सुविधा सहित दृष्टिबाधित शिक्षा विद्या मंदिर प्रारंभ किया जाए, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन राशि नियम में संशोधन कर एक पक्ष विकलांग होने की दशा में 2 लाख व दोनों वर-वधू के विकलांग होने की दशा में उन्हें सक्षम बनाने के लिए 4 लाख विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाए,दिव्यांग जनों को राजनीति में प्रतिनिधित्व देना उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए संसद राज्यसभा विधानसभा नगरी निकाय व ग्राम पंचायतों में दिव्यांगों के लिए राजनीतिक आरक्षण प्रदान करने के लिए तत्काल विधानसभा में दिव्यांग संशोधन बिल पर पारित कराया जाकर राजनीति में आरक्षण प्रदान किया जाए,दिव्यांग जनों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन करने के लिए प्रदेश के हर जिले में दिव्यांग जनों खेल ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएं, पूरे प्रदेश में हर जिले में मुख्यालय पर उच्च शिक्षा हेतु दिव्यांग जनों के लिए आवासीय छात्रावास बनाए जाए, प्रदेश की हर तहसील में मानसिक रूप से ग्रसित उनके समुचित विकास के लिए मानसिक दिव्यांग के स्कूल तत्काल खोले जाएं,सरकार द्वारा घोषित 21 तरह की श्रेणी के दिव्यांग जनों की जांच कर दिव्यांगजन पत्र बनाने के लिए सभी श्रेणी के डॉक्टरों की नियुक्ति तत्काल की जाए, दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि 30 जुलाई तक उपरोक्त मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तो 1 अगस्त से दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के सदस्यो द्वरा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन पर शांति रहेगी।

Top