नीमच। वर्तमान में हुई पटवारी परीक्षा के घोटाले में सीबीआई जांच और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा पुतला छीनने का प्रयास भी किया गया परंतु वे पुतले को बचा नही पाए। युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों प्रदेश में पटवारियों की परीक्षा आयोजित की गई है उसमें प्रदेश सरकार द्वारा बड़ा घोटाला किया गया है शिवराज सरकार प्रदेश के युवाओं व बेरोजगारों के साथ हमेशा धोखा करते आए हैं मामा जी लगातार युवाओं को टोपी पहनाने का काम कर रहे हैं हमारा विरोध प्रदेश सरकार के खिलाफ है पूर्व में भी प्रदेश सरकार द्वारा व्यापम मैं बड़ा घोटाला किया गया है और दोषियों को बचा कर निकाल लिया गया।वहीं वर्तमान में हुई पटवारी परीक्षा में भी घोटाले हुए हैं बीजेपी विधायक के कॉलेज से ही करीब 1000 भर्तियां की गई है हमारी मांग है कि उक्त पटवारी परीक्षा में हुआ घोटाले की सीबीआई जांच की जाए एवं शिवराज सिंह चौहान अपना इस्तीफा दें।इस दौरान कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुजर, एनएसयूआई अध्यक्ष महेश गुजर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप राठौर युवा नेता विकास यादव सहित अन्य मोजूद रहे।