नीमच। सेकंड पे ग्रेड दिए जाने, रात्रि कालीन भत्ता बढ़ाया व नर्सिंग स्टाफ को दिया जाने, नर्सिंग स्टूडेंट को 100% वेतन प्रदान किए जाने, पुरानी पेंशन लागू करने जैसी 10 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य विगत 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है आज शनिवार को हड़ताल का छठा दिन था जिसको लेकर विरोध स्वरूप नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में फूलों से रंगोली बनाई गई वही तिरंगा कलर में वस्त्र धारण कर अपना प्रदर्शन जारी रखा।ज्ञात हो कि 10 जुलाई से हड़ताल के दौरान नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन द्वारा विभन्न गतिविधियां की जा रही है जिसके अंतर्गत पहले 2 दिन जिला अस्पताल परिसर में नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन तीसरे दिन रैली चौथे दिन सद्बुद्धि यज्ञ पाँचवे दिन पीपीई किट पहन कर प्रदर्शन किया जा चुका है।