logo

सीएम राइज विद्यालय में निर्वाचित प्रतिनिधि परिषद का सपथ विधि कार्यक्रम सम्पन्न, किया गया पौधा रोपण

नीमच। शहर के सीएम राइज विद्यालय में द्वितीय वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर निर्वाचित प्रतिनिधि परिषद का शपथ विधि समारोह विभिन्न कार्यक्रम के साथ सपन्न हुवा,इस दौरान विद्यालय परिसर में सीआरपीएफ के सहयोग से विभिन्न में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया गया।विद्यालय प्राचार्य ने जानकारी देते हुवे बताया कि सीएम राइस विद्यालय के द्वितीय वर्ष स्थापना दिवस में निर्वाचित प्रतिनिधि परिषद का शपथ विधि समारोह संपन्न कराया गया है जिसमें डीएसपी वैशाली सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ डीएसपी वैशाली सिंह ने बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन सहित अन्य प्रकार की जानकारियां दी और बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए इसी के साथ सीआरपीएफ के सहयोग से विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति एवं फलदार छायादार पौधों का रोपण भी किया गया। पौधारोपण के साथ ही विद्यालय में आईटी अवेयरनेस की प्रदर्शनी का लोकार्पण भी किया गया। के मामले में डीएसपी वैशाली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सीएम राइस विद्यालय के वित्तीय वर्ष स्थापना में निर्वाचित प्रतिनिधि परिषद का शपथ विधि समारोह आयोजित हुआ जिसमें हमारे द्वारा उन्हें शपथ दिलाई गई साथ ही उन्हें कैरियर के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की गई है और बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए गए बच्चों को कंट्रोल रूम का विजिट भी कराया जाएगा कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा,इस दौरान विद्यालय का स्टाफ एवं बच्चे व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Top