logo

प्याज के दामो में आई गिरावट,उपज के उचित दाम नही मिलने से किसान हो रहे निराश

नीमच। इन दिनों नीमच कृषि उपज मंडी में प्याज की आवक भले ही अच्छी आ रही हो परंतु किसानों को उनकी उपज के उचित दाम नहीं मिलने के कारण किसान खासे परेशान हैं और निराश हो रहे हैं ज्ञात हो कि नीमच कृषि उपज मंडी जानी-मानी मंडियों में शामिल है यहां मध्यप्रदेश के अतिरिक्त राजस्थान एवं अन्य बड़े शहरों से भी किसान अपनी उपज लेकर पहुंचते हैं परंतु इन दिनों प्याज के दामों में आई गिरावट के चलते किसानों को नाही लागत मूल्य मिल पा रहा है और ना ही उनकी मेहनत का मेहनताना।सोमवार को नीमच कृषि उपज मंडी में विभिन्न क्षेत्रों से आए किसान शिवलाल धाकड़,सोमेश पाटीदार,बाबू लाल पाटीदार ओर चेनाराम धाकड़ ने बताया कि वर्तमान में नीमच मंडी में उन्हें प्याज के दाम 100 से 200 रु क्विंटल ही मिल पा रहे हैं जिसके चलते उन्हें नाही लागत मूल्य मिल पा रही है और ना ही आने जाने का भाड़ा मिल पा रहा है इसके अतिरिक्त किसानों को मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है किसानों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व नीमच में प्याज के अच्छे दाम मिल रहे थे जिसके चलते हुए लोग नीमच मंडी में अपनी उपज लेकर पहुंचे थे परंतु विगत दो-तीन दिनों से प्याज के दामों में गिरावट आई है।

 

Top