logo

ADM नेहा मीना ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया रोशन

नीमच। देश में 68 ज़िलों को भू अभिलेखों के आधुनिकरण, ग्राम नक़्शों के डिजिटलाइज़ेशन, अभिलेख़ागार के मॉडरनिज़ेशन व लैंड रिकॉर्ड्स के क्षेत्र में किए गए अन्य सराहनीय कार्यों को लेकर आज राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने आईएएस नेहा मिना को राष्ट्रपति शील्ड भूमि प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया जिसमें मध्य प्रदेश से एम मात्र अधिकारी हैं जिन्होंने अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित भावना से कार्य किया जिससे आज नीमच ज़िले को राष्ट्रपति का ये सम्मान मिला माननीया राष्ट्रपति आज द्वारा 18 जुलाई 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भूमि सम्मान अवार्ड” प्रदाय किया  पूर्व में भी अपर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा दो बार राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिल चुके।

Top