नीमच। विगत लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे वार्ड वासियों का आक्रोश मंगलवार को उस समय फुट पड़ा जब बार-बार आवेदन देने के बाद भी कॉलोनी वासियों को मुख्य समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है ऐसे में मंगलवार को बघाना क्षेत्र की जयसवाल कॉलोनी के वार्ड वासी बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया इस दौरान उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना भी दिया इसके बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार पिंकी साठे के साथ उनकी लंबी बहस भी हुई। पूरे मामले को समझने के बाद नायब तहसीलदार ने मौके पर नगरपालिका के अधिकारियों को बुलाया और समस्या से निजात दिलाने की बात कही। कॉलोनी वासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि वे लोग जयसवाल कॉलोनी के निवासी हैं और पानी की समस्या को लेकर पूर्व में भी कई बार आवेदन और निवेदन किए गए हैं परंतु अब तक नगर पालिका द्वारा पाइप लाइन नहीं जोड़ी गई है कॉलोनी वासियों ने मांग की है कि कॉलोनी में बिछी हुई पाइपलाइन को नगर पालिका के पाइप लाइन से जोड़कर कॉलोनी में पीने के पानी की व्यवस्था की जाए।