नीमच। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाली विक्रम सीमेंट खोर के गेटसिल कर्माचारी ठेकेदार की ज्यादती से पडताडित होकर बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री और कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायाब तहसील दार कविता कड़ेल को सोपा। जिसमे बताया कि वे सभी विक्रम सीमेंट खोर में गेटसिल लेबर के रूप में वर्ष 2017 से कार्यरत है तभी से सभी को अकुशल श्रेणी में रखा गया है फेक्ट्री प्रभंधन द्वारा हमे कोई सुविधा नही दी जाती और नाही कोई सुरक्षा उपरण मुहैया कराए जाते है। पहले एक बेड पर दो आदमी काम करते थे उन्हें कम करते हुए अब दो बेल्ट पर तिल व्यक्तियों को काम दिया गया है जबकि 4 आदमियों की आवश्यकता होती है हमारे साथ भेदभाव कर सिंगल टाइम का ओवर टाइम का भुगतान दिया जा रहा है जबकि पूरे प्लांट में सभी को डबल और टाइम भुगतान दिया जा रहा है। स्थाई गेट पास बनाने का आश्वासन देकर मात्र 3 महीने का गेट पास बना कर दिया गया इस कारण से केवल 3 महीने के लिए ही हमें काम पर रखा जा रहा है जिसके चलते कई कर्मचारी बेरोजगार है। सप्लाई गेट पास कर्मचारियों को ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से जबरदस्ती बीएसआर में डाल दिया गया है।ठेकेदार धर्मेंद्र कुमार बैरागी द्वरा कर्मचारियों के साथ गाली गलौच की जाती है कभी भी किसी ही कर्मचारी को काम से निकाल दिया जाता है 6 दिन का पेमेंट भी काट लिया जाता है और गेट सील के कर्मचारियों को मिलने वाली राशि भी रोक दी गई है।ज्ञापन में मांग की गई है कि उपरोक्त मांगो का निराकरण कर दोषी ठेकेदार पर कार्यवही की जाए और निकाले गए कर्मचारियों को पुनः काम पर रखा जाए।