नीमच। विकास नगर 14/4 में पोरवाल समाज की प्रस्तावित भूमि पर बाउंड्री वाल की मांग को लेकर बुधवार को पोरवाल समाज समिति नीमच द्वरा नगरपालिका कार्यलय पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के शाखा प्रभारी नईम खान एवं इंजीनियर अंबालाल मेघवाल को ज्ञापन सोपा।जिसमे बताया गया कि पोरवाल समाज को नगर पालिका द्वरा विकास नगर में भूमि प्रस्तावित की गई है।जिसको नगर पालिका अपने अधिपत्य में लेकर बाउंड्री वाल का निर्माण करें ताकि उस पर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो सके। मध्यप्रदेश शासन द्वारा समाज को जब भी भूमि आवंटित होगी तब से समाज उसकी देखरेख करेगा। लेकिन आज नगर पालिका उक्त भूमि को अपने अधिपत्तय में ले कर इस बाउंड्री वाला का निर्माण करे।ज्ञापन सोपने के दौरान पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच पोरवाल समाज समिति के अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया कोषाध्यक्ष राजेश मुजावदिया युवा संगठन के गौरव पोरवाल सहित अन्य उपस्थित थे।