नीमच।वस्त्र व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को डाक बंगला नीमच पर सांसद सुधीर गुप्ता,विधायक दिलीप सिंह परिहार से मुलाकात की ओर उन्हें उन्हें ज्ञापन भी सोपा।वस्त्र व्यापारी संघ ने मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को भी उक्त मामले में ज्ञापन सौंपा है।वस्त्र व्यवसाय कल्याण संघ समिति के सदस्य जिनेंद्र कुमार डोसी सहसंयोजक मध्य प्रदेश जीएसटी संघर्ष समिति के नेतृत्व में सांसद एवं विधायक दिलीप परिहार से मिलकर बताया कि केंद्र सरकार 1 जनवरी 2022 से जीएसटी जो अब तक 5% लगती थी उसको बढ़ाकर 12% करने जा रही है इसे वापस लेने का अनुरोध केंद्र सरकार से करने की बात कही।ओर सांसद सुधीर गुप्ता को विस्तार से बताते हुए कहा कि इस वृद्धि से भ्रष्टाचार बड़ेगा,स्पेक्टर राज कायम होगा और जो व्यापारी ईमानदारी से काम कर रहे हैं वह ईस प्रतिस्पर्धा के दौर में व्यापार से बाहर हो जाएंगे या वह भी कर् अप वचन के लिए मजबूर हो जाएंगे। आप तो खुद कपड़े के व्यापारी रहे हैं आजादी के बाद से कभी भी कपड़े पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया गया है फिर भी व्यापारी ने केंद्र सरकार का मान रखते हुए 5% जीएसटी को स्वीकार किया। यदि कुछ उद्योगपतियो की जो कपड़ा उत्पादन करते हैं उनकी इनपुट क्रेडिट समस्या है तो बेहतर है उनको भी 5% के स्लैब में ले आए। और देश का कपड़ा व्यापार सुचारू रूप से चलने दे। पहले ही कोविड-19 की मार से 2 साल पूरे खराब हो चुके हैं हर व्यापारी आर्थिक समस्या से जूझ रहा है,ऐसे समय में जीएसटी वृद्धि समझ के बाहर है। आप हमारे प्रतिनिधि के रूप में केंद्र सरकार से हमारा पक्ष मजबूती से रखें और जीएसटी वृद्धि सरकार वापस ले यह आग्रह करें।वही सांसद ने उक्त मामले को बहुत गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि दिल्ली जाकर पीयूष गोयल मंत्री जी और वित्त मंत्री से चर्चा करूंगा और मेरी कोशिश रहेगी कि आपकी समस्या हल हो। ज्ञापन सपने के दौरान प्रतिनिधिमंडल में जिनेंद्र डोसी, सुरेश सिंहल, त्रिलोक गर्ग, नरेंद्र लोढ़ा, दौलत मोटवानी, सचिन पोरवाल, सत्यनारायण पाराशर, संजय भामावत, अजय गोयल, किशोर लखेरा, अनिल गट्टानी, नरेश जी, वैभव धाडेती आदि व्यापारी उपस्थित थे।