logo

मुक्ति धाम की जमीन पर बाउंड्री तोड़ किया जा रहा अवैध अतिक्रम, अंतिम यात्रा की राह भी नही आसान, बैकुंठ धाम समिति ने अतिक्रमण हटाने व निर्माण की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

नीमच। शहर में शाश्किय भूमि पर अतिक्रमण होना ओर खराब व गड्ढे दार सड़को से जनता के परेशानी के कई मामले निरन्तर सामने आते रहते है परंतु अब अतिक्रम कर्ताओ द्वरा मुक्ति धाम को भी नही बक्शा गया है यहां शहर के मध्य स्थित मुख्य मुक्ति धाम पर शाहबुद्दीन बाबा दरगाह मार्ग पर कुछ लोगो द्वरा बाउंड्री वाल तोड़ कर उसपर अतिक्रमण कर लिया गया साथ ही शमशान भूमि पर घोड़े का अस्तबल और अन्य प्रकार से अतिक्रमण किया गया है इसी प्रकार बस स्टैंड से मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है इस मार्ग पर भारी कीचड़ होने के साथ ही एक नाला की खोद रखा है जिससे अंतिम यात्रा ले जाने में दागियों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है यही नही चारो ओर गंदगी का अंबार भी पसरा हुवा है।जिस और नगरीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है जब उक्त मामले की जानकारी बैकुंठ धाम प्रबंधन समिति को लगी तो बुधवार को समिति के सदस्य विकास गोयल शुभम,मुकेश पार्टनर,महेंद्र मोनू लोक्स, पूर्व पार्षद जिनेंद्र सोनी,दिलीप छाजेड़,संजय गोहर,बाहदुर सोनी सहित समिति के अन्य सदस्य मोके पर पहुचे और मौके का निरीक्षण कर पूरे मामले से नगर पालिका के अधिकारी व जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है। इस दौरान वैकुंठ धाम प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा एवं लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी को एक ज्ञापन प्रेषित किया है जिसमें मांग की गई है कि रोडवेज बस स्टेण्ड से मुक्तिधाम मुख्य दरवाजे तक सीसी रोड निर्माण एवं मुक्तिधाम में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य तत्काल किया जाए।मुक्तिधाम का भव्य द्वार बस स्टैण्ड पर बनाया जावे एवं यहां लगी अवैध घुमटीयों को हटाया जायें।शमशान घाट की शाहबुद्दीन बाबा की तरफ की बाउण्ड्री वॉल को पक्की बनाई जाए एवं अवैध कब्जा हटाया जायें।सम्पूर्ण परिसर में साफ-सफाई करवाई जाए।साफ-सफाई, कचरा ट्रॉली, गाजर घास उखाडने हेतु उपकरण की व्यवस्था  की जाए, मुक्तिधाम में बुजुर्गों एवं महिलाओं को बैठने हेतु बैठक व्यवस्था एवं स्नानगृह के अंदर सुव्यवस्थित गार्डन बनवाया जाए,सम्पूर्ण मुक्तिधाम परिसर में रात्रिकालीन समय हेतु लाईट व्यवस्था, हाईमास्क लगवाए जाए।जैसी मांगे शामिल थी। समिति द्वारा दिए गए आवेदन के बाद नगर पालिका सीएमओ और अध्यक्ष द्वारा समिति को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही लॉन्ड्री वालों का स्टीमेट बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।ओर अन्य समास्याओं के निराकरण भी किये जाएंगे।

Top