logo

एनएसयूआई ने फूंका एबीवीपी छात्र नेताओं का पुतला, मामला जोधपुर युविवरसिटी में दलित नाबालिक के दुर्ष्कर्म का

नीमच। भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान जोधपुर यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं द्वारा दलित नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में आज बुधवार को दोषियों पर कड़ी कार्यवही की मांग को लेकर  नीमच एनएसयूआई संगठन स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेताओं का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।एनएसयूआई के जिला अध्य्क्ष महेश यादव ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के बाद अब जोधपुर के जेएनयू में ओल्ड कैंपस में के एबीवीपी के छात्र नेता द्वारा एक नाबालिक लड़की के से जबरदस्ती अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप कर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है जिसके विरोध में आज नीमच एनएसयूआई ने जिला अध्यक्ष महेश यादव के नेतृत्व में ABVP का पुतला पीजी कॉलेज के  बाहर फूंका।इस दौरान एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष महेश यादव,  नितेश यादव ,साहिल शेख, यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कदम, विधानसभा प्रभारी युवा कांग्रेस लोकेश यादव ,कुलदीप वर्मा, गुणवंत मेघवाल गौरव यादव ,विकास यादव ,आदित्य श्रीमल ,सुमित यादव, समीर मोहम्मद, रवि राठौर ,मनीष नागदा,सहित अन्य मोजूद रहे।

Top