नीमच। जैन समाज नीमच द्वारा कर्नाटक में जैन आचार्य 108 श्री राम कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को विशाल जनाक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली भारत माता चौराहा 40 नंबर विद्युत केंद्र से प्ररम्भ हुई जो कमल चौक फवरचोक, नयाबाजार, घंटाघर सराफा बाजार तिलक मार्ग पुस्तक बाजार होते हुए पुनः 40 नंबर पर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। सकल जैन समाज नीमच की इस रैली में जैन समाज के पुरुष महिला नवयुवक बालक बालिकाए, विभिन्न मंडल एव जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में अन्य समाज के लोग भी सम्मिलित हुवे और घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही समस्त सकल जैन समाज द्वारा अपने अपने व्यवसाय दोपहर 2:00 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखे गए और जैन एकता का परिचय दिया गया। ज्ञात हो कि कर्नाटक राज्य में साधु आचार्य काम कुमार नंदी जी का अपहरण कर अपराधियों ने उनकी निर्मम हत्या कर अंगों को काट फेंक दिया था। तभी से संपूर्ण भारत की जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है और जगह-जगह जैन समाज द्वारा उक्त घटना का विरोध किया जा रहा है उक्त मामले में जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य जम्मू कुमार जैन ने बताया कि गत दिनों जैन संत काम कुमार नंद जी महाराज जो बेल गांव के पास विराजित है उनकी कथित पर लोगों द्वारा निर्मम हत्या कर दी जैन धर्म सत्य निष्ठा अहिंसा करुणा प्रेम भाईचारा मैं विश्वास रखता है जैन संत की हत्या से जैन समाज के एक एक व्यक्ति दुखी है आज मौन जुलूस दिगंबर जैन समाज के आवाहन पर निकाला गया है जिसमें सभी समाज और जनप्रतिनिधि शामिल हैं। यह विरोध की अभिव्यक्ति है जैन समाज नाही जैन संतों के ऊपर अत्याचार सहन करेगा और नाही तीर्थो पर अतिक्रमण, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि कर्नाटक कांड निंदनीय घटना है पूरे देश में इसकी निंदा हो रही है इस कांड में कर्नाटक सरकार और देश की सरकार को दोषियों को ढूंढ कर उन्हें फांसी की सजा देनी चाहिए जैन संत के साथ इस घटना का मैं स्वयं भी विरोध करता हूं और सरकार से यही मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द से जल्द ढूंढ कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए।