logo

75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 12 वी विद्यार्थीयो के खातों में लेपटॉप खरीदने राशि हुई अंतरित, सीएम के कार्यक्रम का हुवा प्रसारण

नीमच। कक्षा 12वीं में जिन बच्चों के 75 फीसदी से अधिक आंक आए हैं उन्हें आज 20 जुलाई गुरुवार को लेपटॉप खरीदने के लिए राशि खातों में उपलब्ध कराई गई है नीमच जिले की कक्षा 12वीं टॉपर छात्रा छवि पिता अनिल कुमार जैन को भोपाल में सम्मानित किया गया है इसके अलावा जिले 862 छात्र-छात्राओं को मुरैना के  एक कार्यक्रम से डिजीटली लेपटॉप का पेमेंट ट्रांसफर किया गया।सीएम के राशि वितरण कार्यक्रम काजिला स्तरीय कार्यक्रम शहर में स्थित सीएम राइज स्कूल में रखा गया था जहां शहर के सरकारी व निजी स्कूलों के लेपटॉप के लिए पात्र बच्चे अधिकारी, जन प्रतिनिधि मोजूद रहे।गुरुवार को राजधानी भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के सभी स्कूलों में एलईडी व अन्य के माध्यम से बच्चों को दिखाया गया। इसके लिए बकायदा स्कूल प्राचार्यों को निर्देश जारी किए गए थे।जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ने बताया कि सीएम शिवराजसिंह चौहान द्वरा आज कक्षा 12 में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चो के खातों में लेपटॉप खरीदने राशि डाली गई है जैसे ही लाल परेड मैदान से लेपटॉप की राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू होंगी वैसे ही जिले भर के पात्र छात्रों के खाते में पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।ब्लॉक स्तर पर बच्चों को उनके स्कूल में बुलाया गया है। नीमच जिले के सिंगोली स्थित सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा छवि जैन प्रतिनिधि के तौर पर सीधे लाल परेड ग्राउंड पहुची जहा उसे लाभ प्राप्त होगा।जिले के 863 बच्चो के खाते में आज लेपटॉप के लिए राशि डाली गई है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा सीएमराइज विद्यालय प्राचार्य श्री जैन सहित विद्यालय स्टाफ एवं बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Top