logo

अभाविप ने फूंका राजस्थान के सीएम गहलोत का पुतला

नीमच। शहर के पीजी कॉलेज में आज गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोधपुर गैंग रेप के मामले में आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के पुतले को फूंक दिया. इस से पहले एबीवीपी सदस्यों ने पुतले को महाविद्यालय परिसर में घुमाया, इस दौरान पुतले को चप्पल जूते से पीटा जिसके बाद मुख्य गेट पर नारेबाजी करते हुवे पुतले कौ आग के हवाले कर दिया गया. मौके पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रास्ता भी जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस ने आकर उन्हें सड़क से हटाया. मामले में छात्र नेता शुभम अहीर ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना होने से राजस्थान की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल दिखाई दे रही है. जोधपुर के पुराना परिसर में हॉकी ग्राउन्ड में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सख्त विरोध करती हैं, उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान मूल मुद्दों से हटाने के लिए कॉंग्रेस की सरकार में बैठे मुख्यंत्री गहलोत विद्यार्थी परिषद पर आरोप लगा रहे है जबकि आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग एबीवीपी खुद कर रही है.इस दोरान विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Top