logo

जैन मुनि की निर्मम हत्या को लेकर  सकल जैन समाज ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन 

सिंगोली(निखिल रजनाती)।कर्नाटक राज्य में चातुर्मास कर रहे जैन मुनिश्री 108 कामकुमार नंदी जी महाराज की जघन्य हत्या को लेकर जैन समाज में सरकार एवं पुलिस प्रशासन के रवैये को लेकर जबरदस्त आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।उपरोक्त घटना को लेकर दिनांक 20 जुलाई गुरुवार को अपना कारोबार बंद रखते हुए आक्रोश रेली निकाल कर सरकार और प्रशासन को आगाह किया गया और घटना की सीबीआई से जांच और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की गई।सिंगोली क्षैत्र के सकल जैन समाज ने दोपहर बापू बाजार से मौन रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार राजेश सोनी को ज्ञापन दिया और घटना की सीबीआई जांच तथा घटना में जितने भी अपराधी शामिल हो उन्हें कड़ी सजा दिये जाने की मांग की।इस अवसर पर भगवतीलाल मोहिवाल,प्रकाशचंद्र नागौरी,भंवरलाल कछाला,संजय नागोरी एडवोकेट ने अपने आक्रोश भरे विचार व्यक्त किए।ज्ञापन का वाचन प्रदीप जैन ने किया और उपस्थित समाज के वरिष्ठ लोगों ने तहसीलदार राजेश सोनी को ज्ञापन सौंपा।तहसीलदार सोनी ने जैन समाज की बात अपने उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।रैली में सिंगोली सहित कांकरियातलाई,ठुकराई,थड़ौद, धनगांव,झांतला,बोराव,बिजोलियाँ,कदवासा,धारड़ी के लोगों ने भाग लिया तथा सिंगोली तथा आसपास क्षैत्र के सभी गाँवो में जैन समाज के लोगों ने दोपहर 2 बजे तक अपना कारोबार बंद रखकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

Top