नीमच। 24 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नीमच आगमन पर आरटीओ अधिकारी के कहने पर श्री चारभुजा ट्रेवल्स निम्बाहेड़ा द्वरा करीब 70 वाहन उपलब्ध कराए गए थे।जिनका भुगतान अब तक आरटीओ विभाग द्वरा नही किया गया।जिसको लेकर आज शुक्रवार को निम्बाहेड़ा व नीमच के ट्रेवल संचालक कलेक्टर कार्यालय पहुचे जहा उन्होंने एडीएम नेहा मीणा को एक ज्ञापन सोपा जिसमे बताया गया कि श्री चारभुजा ट्रेवल्स निम्बाहेड़ा को दिनांक 23 मार्च 2023 मे रात्रि नीमच RTO से सुमित बाबू का फोन आया कि 24 मार्च को शिवराजसिंह सिंह चौहान मुख्यमंत्री नीमच,जावद,मनासा के दोरे पर आयेगे। इस संदर्भ मे हमे 70 गाडी तुफान की आवश्यकता है जिसमे प्रत्येक गाडी पर 2000 रु व प्रति लीटर डीजल पर 10 कि.मी. का आपको एवरेज देना है।तब हमने वाहनों की तुरंत व्यवस्था करवा दी ओर 24 मार्च को सभी वाहनो द्वारा अपनी सुविधा दी। उसके बाद जब हम वाहनो का पेमेन्ट मागने गए तो टालम टोल जवाब देते रहे और कहा कि करवाते है।ऐसे हि टालम टोल जवाब देते हुए अधिकारियो ने 3 महीने से उपर निकाल दिये। उसके बाद जब हम दिनांक 18 जुलाई 23 को RTO आफिस गए तो सुमित बावजी ने कहा आप RTO मेडम से मिल लो जब हम मेडम से मिलने एग तो मेडम ने डीजल के 1 लाख 26 हजार रूपये दे दिये ओर बाकी का भुगतान करने से मना करदिया कहा गया कि बस यही पेमेंट होगा बाकी का पेमेंट हमारे पास नही है जब हमने कहा की मेडम बाकी का पेमेन्ट तो देना पडेगा। तब मेडम ने साफ मना कर दिया और धमकी दि गई कि ज्यादा तगादा करोगे तो सभी गाडियो का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दूंगी।ज्ञापन में मांग की गई है कि आरटीओ विभाग से बाकी का 1 लाख 60 हजार का भुगतान दिलाया जाए।