logo

समाज के युवक का अपहरण कर तांत्रिक क्रिया करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग, यादव महासभा ने सोपा ज्ञापन

नीमच। ग्वाल टोली निवासी यादव समाज के व्यक्ति का अपहरण कर तांत्रिक क्रिया करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यादव महासभा नीमच द्वारा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते को सौंपा गया। जिसमें यादव महासभा ने बताया कि यादव समाज के युवा 22 वर्षीय मोहित पिता जयप्रकाश सिसोदिया निवासी गाड़ी लोहार बस्ती ग्वालटोली के साथ पिछले 9 साल से आश्चर्यजनक घटना घट रही है वह हर अमावस्या के एक-दो दिन पहले लापता हो जाता है और बेहोशी की हालत में परिजनों को मिलता है इस बार हरियाली अमावस्या के 3 दिन पहले 14 जुलाई को शाम 5:00 बजे मोहित अचानक लापता हो गया।उसे परिवार जनों द्वारा काफी ढूंढा गया परंतु वह नहीं मिला। जिसकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा नीमच सिटी थाने पर दर्ज कराई गई थी 18 जुलाई को हरियाली अमावस्या की आधी रात के बाद करीब 3:30 बजे मोहित को कुछ लोग बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंक  गए। उसके शरीर पर मारपीट के निशान,क्रॉस के निशान और हाथों पर जले हुए निशान भी पाए गए है और कपड़े भी जगह-जगह से फटे हुए थे वह 2 दिन तक बेहोश रहा इससे पहले भी मोहित के साथ इस तरह की घटनाएं वर्ष 2014 वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में अमावस्या के दौरान हुई है वर्ष 2014 में भी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी परंतु पुलिस द्वारा उक्त मामले में अब तक कोई सख्त रवैया नहीं अपनाया गया है जिससे यादव समाज में आक्रोश व्याप्त है मोहित के साथ तांत्रिक क्रियाएं की जाती है तंत्र विद्या के लिए कुछ कथा कथित तांत्रिक उसे उठाकर ले जाते हैं मोहित का जन्म पैरों से हुआ और वह पायला जन्म है जो कि लाखों में एक होता है हमें आशंका है कि मोहित के साथ कुछ लोग तंत्र विद्या कर रहे हैं इस पूरे मामले में नीमच सिटी पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच नहीं की जा रही है लापता होने के दौरान मोहित के मोबाइल लोकेशन तक ट्रेस नहीं की गई और ना ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं मोहित के मोबाइल की लोकेशन ओर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी पकड़े जा सकते हैं ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त मामले में पुलिस गंभीरता दिखाते हुए दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए। उक्त मामले में सीएसपी फूल सिंह परस्ते ने यादव समाज को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Top