logo

विशेष अभियान के तहत स्कुलो में संचालित वाहनो की विभाग ने की जॉच 

नीमच। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी,अति. पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी एवं यातायात टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कुुल एवं स्प्रींगवुड स्कुल में छात्र  छात्राओ के लाने ले जाने वाले वाहनो बस, ऑटो को चैक किया गया । बसो में फायर इस्टीगुशन, फस्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी एक्जीट, पेनीक बटन, सीसीटीवी कैमरा आदी की जॉच की गई तथा वाहन चालको को समझाईश दी गई की स्कु‍ली वाहनों में उक्त सुरक्षा उपकरण चालु हालत में रखे साथ ही  स्कुलों में वाहन लाने वाले बच्चों के पालको के विरूध्द 20 चालान बनाये जाकर समन शुल्क 11500 रूपये वसूल किया गया।जिला पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि निर्धारित गति सीमा अनुसार वाहन चलाए,  वाहन निर्धारित गति में  न चलाने की दशा में उसके परिणाम आपके लिए भयावह हो सकते है ।

Top