नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में आगामी 12 अगस्त को होने वाले विशाल रक्तदान शिविर और आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में शुक्रवार को चित्रकला नारा लेखन पोस्टर मेकिंग पोस्टकार्ड लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 अगस्त को होने वाले महा रक्तदान शिविर मैं जागरूकता लाने व आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य चित्रकला सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है जिसमें कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12 वीं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया है बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला में बच्चों से रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने और रक्तदान के महत्व को दर्शाते हुए चित्र कला बनवाई गई है इसी प्रकार मतदान में भी 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा के मतदान की अनिवार्यता को दर्शाया गया है इसके अतिरिक्त रक्तदान में ही पोस्टकार्ड लेखन और नारा लेखन की प्रतियोगिता और मतदान में पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।