नीमच। कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में व्यापारी,पीडब्लूडी,मंडी अधिकारी,इंड्रस्टीज संचालक प्रतिनिधि,ओर वर्क डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि मोजूद रहे।कलेक्टर दिनेश जेन ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना सीखो कमाओ योजना में 18 से 29 वर्ष के युवाओं को स्किल सिखाने रजिस्ट्रेशन करना है और 1 वर्ष तक जितने भी इंडस्ट्रीज है उनमें यह लोग काम करेंगे जिसमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा 75% और संस्था द्वारा 25% वेतन उनको दिया जाएगा । इस प्रकार 1 वर्ष तक इन युवाओं को स्किल दिखाई जाएगी आज उसी को लेकर समीक्षा की गई है जिले में 4500 से अधिक बच्चों ने इसमें रजिस्ट्रेशन किया है वहीं 200 से अधिक यूनिट ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन वेकेंसियां कम दिखाई गई है इसी को बढ़ाने के लिए आज बड़े इंडस्ट्रियल व्यापारी पीडब्ल्यूडी,पीएच ई,सहित मंडी अधिकारी व जितने भी वर्क डिपार्टमेंट है उनको यहाँ आमंत्रित किया गया था।ओर समीक्षा की गई है साथ ही इन्हें बोला गया है कि अधिक से अधिक वैकेंसी शो करे और योजना का लाभ ले।