नीमच। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला-नीमच ने सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर एस नायर को नायलॉन या गैर सिंथेटिक सामग्री से बने डोर/मांझे की पतंग स्ट्रिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा।जिसमे बताया गया कि मकर सक्रांति के अवसर पर सामान्य मानवी द्वारा उत्सव के रूप में पंतग उड़ा कर धुमधाम से त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन विगत कई वर्षों में जिले में नायलॉन या किसी गैर सिंथेटिक सामग्री से बने डोर ( मांझा ) पतंग-स्ट्रिंग का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है, इस हेतु प्रतिबंध भी लगाया जाता है। क्योंकि इससे बनी सामग्री से यह मनुष्य, पक्षियों ओर जानवरों के लिए खतरा बन गया है और पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। मकर संक्रांति के समय नाइलॉन डोरी की वजह से दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होती है,जिसे रोका जाना बहुत आवश्यक है।नायलॉन,चीनी ओर कपास के साथ लेपित मांझा (चायनीज मांझा) कांच के साथ भी लेपित होता है, क्योंकि यह मनुष्यों और पक्षियों दोनो के लिये हानिकारक है, जिसके निर्माण एवं विक्रय पर प्रतिबंध रहना चाहिये।अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला नीमच के अध्यक्ष नितिन रामपाल ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने चाइनीज मांझा और गैर सिंथेटिक सामग्री पर रोक लगा रखी है अतः नीमच जिले में भी इस पर पूर्णरूपेण रोक लगनी चाहिए। ज्ञापन सपने के दौरान नितिन रामपाल,विनीत अग्रवाल,राहुल कुमावत आदि सदस्य मौजूद थे।