नीमच। जिले के मनासा में पोरवाल समाज के जनप्रतिनिधि को परेशान करने व प्रताड़ित कर झूठे केस में फंसाने के मामले में पोरवाल समाज ने मनासा विधायक माधव मारू पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं साथ ही सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर उक्त मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसपी अमित कुमार तोलानी को सौंपा है जिसमें बताया गया कि पोरवाल समाज के एक मात्र महिला जनप्रतिधि और उनके परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है पोरवाल समाज के एक मात्र जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लता मनीष पोरवाल को 4 वर्षों से लगातार परेशान कर झूठे मुकदमों में फ़साने का काम वर्तमान विधायक के इशारे पर किया जा रहा है आये दिन श्री नाकोडा फेमेली रेस्टोरेंट मनासा को बदनाम करने का प्रयास मनासा विधायक द्वरा किया जा रहा है मनासा के विधायक समाज के मनीष पोरवाल को मानसिक एवं व्यवसायिक रूप से परेशान करके मनीष पोरवाल को दबाने का प्रयास कर रहे है ऐसे विधायक से जिलापंचायत सदस्य श्रीमति लता मनीष पोरवाल व पूरे परिवार को जान का खतरा हैविधायक माधव मारू से पूरापरिवार परेशान है पोरवाल समाज मनीष पोरवाल के ऊपर हो रहे अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगा विधायक के दबाव में बनाये गए फर्जी मुकदमों की विधिवत जांच की जाकर प्रकरण का खात्मा किया जाए और भविष्य में पोरवाल समाज के जनप्रतिनिधियों के ऊपर ऐसे जुटे और फ़र्जी मुकदमे नही बनाये जाए, यदि भविष्य में भी ऐसा ही चलता रहा तो पूरी पोरवाल समाज को एकत्रित होकर जन आन्दोलन करना पड़ेगा।नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र से पोरवाल समाज की एकमात्र जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लता पोरवाल के पति मनीष पोरवाल पर फर्जी केस लगाकर जो फंसाने का जो षडयंत्र रचा गया है उसे पोरवाल समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।किसके इशारे पर झूठा मुकदमा दर्ज हुआ है यह सबको पता है राजनीति करना कोई गुनाह नहीं है प्रेस वार्ता के पश्चात तत्काल मुकदमा दर्ज होना भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है आने वाले विधानसभा सभा चुनाव पोरवाल समाज भाजपा विधायक का पूर जोर विरोध करेगा। ज्ञापन मांग की गई है कि मनीष पोरवाल पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिया और मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।