नीमच। मेहनोत नगर में बगीचे की अधिसूचित भूमि पर प्लाट काटने का कालोनियों ने विरोध किया है जिसको लेकर कॉलोनी वासी मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा है जिसमें बताया गया कि महीनोंत नगर में भूखंड क्रमांक 134 से 141 के सम्मुख तथा भवन क्रमांक 89 से 96 के पश्चिम भाग में बगीचे की जमीन है जोकि नगर तथा ग्राम निवेश विभाग कार्यालय से प्रमाणित है जिसका प्रमाणित नक्शा कॉलोनी वासियों के पास उपलब्ध है उक्त भूमि पर एक कुआं भी स्थित है जिससे यादव मंडी में नपा द्वारा जल वितरण का कार्य किया जाता है इस भूमि पर कॉलोनी वासियों ने नपा के सहयोग से वृक्षारोपण भी कर रखा है परंतु कुछ समय पूर्व मुकेश कुमार सघई निवासी मनासा द्वारा उक्त भूमि पर रेखांकन कर खंभे गाड़ दिए गए तथा प्लाट काटने का प्रयास किया गया जिसका कॉलोनी वासियों ने विरोध किया है जिसके कारण वर्तमान में काम बंद पड़ा है कॉलोनी वासियों ने ज्ञापन में मांग की है कि भविष्य में विवाद की स्थिति निर्मित नहो इसको लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया जाए कि उक्त भूमि को नगरपालिका अपने आधिपत्य में लेकर बगीचा विकसित करें।