नीमच। लीज नवीनीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को स्कीम नंबर 361 सीताराम जाजू नगर के छोटे भूखंड धारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे उन्होंने कलेक्टर एवं नगर पालिका सीएमओ के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा है जिसमें बताया गया कि वह सभी स्कीम नम्बर 36-ए (सीताराम जाजूनगर) नीमच के निवासी है।कालोनी में आवंटित प्लाट 13x37 (481 वर्ग फीट) की साईज के है। इनमें से अधिकतर प्लाट पर मकानों का निर्माण हो चुका है और अब इनका लीज नवीनीकरण का समय भी हो गया हैं। हमने लीज नवीनीकरण हेतु नगर पालिका में आवेदन प्रस्तुत किये थे।परंतु नगर पालिका द्वार एम.ओ.एस. का उल्लघंन मानते हुवे आवेदन निरस्त कर दिये गये है।ज्ञापन में मांग की गई है कि 1000 वर्ग फीट से छोटे प्लाट पर बने मकानों को एम.ओ.एस. नियमों से छूट देते हुवे हम स्कीम नम्बर 36 ए नीमच के समस्त रहवासियों के प्रस्तुत आवेदनों / प्रकरणों पर उचित कार्यवाही कर लीज नवीनीकरण किया जाए। इस दौरान रेनू गोस्वामी,गीता पाटीदार, शोभा शर्मा, उर्मिला लखेरा, सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासियों और महिलाएं उपस्थित थी।