logo

स्वास्थ्य विभाग के आउट सोर्स कंप्यूटर ऑपरेटरो ने मांगों के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन

नीमच। जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ आउट सोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार पिंकी साठे को सौंपा है जिसमें बताया गया कि सविदा महापंचायत सम्मेलन में सरकार द्वारा घोषणा के अनुसार संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी के समान वेतन व अन्य सुविधाएं दी जानी है यह बड़े ही हर्ष की घोषणा थी परंतु आउट सोर्स कर्मचारी जिन्होंने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन व राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश भोपाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है हमारे द्वारा कोरोना काल मे 24×7 राज्य शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सार्थक परिणाम दिए हैं साथ ही नगरीय निकाय चुनाव वर्ष 2022 व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कार्य किया है किंतु हमारा भविष्य अंधकार में है एवं परिवारिक जिम्मेदारियां हमारे ऊपर होने के कारण ऐसी परिस्थिति में जीवन निर्वहन कर पाना मुश्किल है पूर्व से हमें सिगमा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड भोपाल से अनुबंध के आधार पर नीमच जिले एवं मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में विभागीय ऑनलाइन कार्य संपादन हेतु नियुक्त किया गया है।जहा हम पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रहे है।ज्ञापन में मांग की गई है कि आउट सोर्स स्थाई एवं ठेका कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बुलाकर हमारी मांगों का निराकरण तत्काल किया जाए,नौकरियों में आउट सोर्स कल्चर समाप्त कर कार्यरत कर्मचारियों का विभाग में संविलियन किया जाए, आउट सोर्स स्थाई एवं ठेका कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय बढ़ाकर 21 हजार प्रतिमाह किया जाए, जिससे बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके।इस दौरान जिले भर के स्वास्थ्य विभाग के आउट सोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहे।

Top