नीमच। शहर के मुख्य मार्गों व प्रमुख बाजारों में लोग कोविड- 19 गाइड लाइन के महत्वपूर्ण नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। शहर में प्रतिदिन लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते आसानी से देखे जा सकते हैं। पूर्व में ऐसी ही लापरवाह के चलते जिला प्रसाशन के निर्देश पर नागरिकों पर पुलिस व नगर पालिका के अधिकारीयो द्वारा चालानी कार्रवाई की गई थी।लेकिन अभी चालानी कार्रवाई का दौर भी थमा हुआ है। यहीं कारण है कि लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। जबकि गत दिनों ही नीमच में दो कोरोना संक्रमित चिन्हित हो चुके है। बावजूद लापरवाह नागरिका कोविड गाइड के नियमों का शत-प्रतिशत पालन नहीं कर रहे हैं। आमजन की जागरूकता से ही संक्रमण को पुनः फैलने से रोका जा सकता हैं। आगामी समय में यदि लापरवाही का यही आलम रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हमारे जिले में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होगी। दूसरी लहर की भयावहता से ही नागरिकों को सीख लेनी चाहिए। हालांकि जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि कोविड नियमो का पालन करें। और आम नागरिकों से भी अपील की गई थी कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हमें सजग रहने की जरूरत है परंतु शहर में कहीं भी नियमों का पालन होता नहीं दिखाई दे रहा है