logo

अब खाली प्लाट धारको पर होगी पेनल्टी की कार्यवाही, स्वछता को लेकर नपा आई हरकत में, सफाईकर्मियों की ली बैठक, दिए निर्देश

नीमच। स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच को नंबर वन बनाने नगरपालिका, जिला प्रशासन के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं परंतु उसके बावजूद भी शहर में स्वच्छता देखने को नहीं मिल रही है सफाई को लेकर नगरपालिका गंभीर दिखाई दे रही है जिसमे अब नगर पालिका द्वरा खाली पड़े प्लाटो में गंदगी को लेकर प्लाट धारको पर पेनल्टी के मूड में है। वहीं स्वच्छता को लेकर स्वच्छता टीमों को भी निर्देशित किया गया है जिसको को लेकर एक बैठक मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय में आयोजित की गई थी। उक्त मामले में नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्डो से शिकायत मिल रही थी कि वार्डों में सफाई नहीं हो रही है और कचरा पड़ा हुआ है जिसको लेकर आज सभी स्वच्छता टीमों के कर्मचारियों की बैठक ली गई है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि नीमच शहर के सभी वार्डों में नियमित सफाई की जाए यदि कोई कर्मचारी आदेशों का उल्लंघन करता है और लापरवाही करता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी और अस्थाई कर्मचारियों को बंद किया जाएगा बैठक के दौरान सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्या से अवगत कराया है जिसमें लोगों का हस्तक्षेप रोकने व संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही गई है जिस पर हम ने संबंधित विभाग को संसाधन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम भी नीमच आने वाली है पूर्व में जो भी रैंक नीमच की रही है उसको सुधारते हुए हम टॉप टेन की सूची में आए उसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं शहर में खाली पड़े प्लाटों में फैल रही गंदगी को लेकर भी प्लाटों की सफाई करवाई जाएगी साथ ही प्लाट मालिकों को नोटिस जारी कर उन पर पेनल्टी लगाई जाएगी।

Top