logo

हंगामे दार रहा परिषद का सम्मेलन, बंगला बगीचा विस्थापन सरली करण में आए सुझाव, लीज नवीनी करण मामले में परिषद संकल्प पारित,

नीमच। बंगला बगीचा विस्थापन नियमों में संशोधन व सरलीकरण सहित अन्य तीन मुद्दों को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा बुधवार को बंगला नंबर 60 परिषद हाल में नगर पालिका परिषद का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमे कुछ मुद्दों पर पार्षदो ने अपने सुझाव रखे तो कुछ मुद्दे हंगामे की भेट चढ़ गए,जिसके  चलते नपा अध्य्क्ष ने सम्मेलन को 5 मिनिट के स्थगित कर दिया,इस दौरान ही लीज नवीनी करण के मामले में अड़ंगा अड़ाने की बात को लेकर स्कीम नंबर 36 ए की महिलाओ ने पार्षद योगेश प्रजापति का घेराव कर लिया और खरीखोटी सुनाई,सम्मेलन में एक बार फिर नपा इंजीनियरो पर उदय पूर्ति के आरोप भी पार्षदो ने लगाए।वही चलते सम्मेलन में भाजपा पार्षदो ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की। बुधवार को हुए परिषद सम्मेलन में बांग्ला बगीचा व्यवस्थापन नियमों में संशोधन व सरलीकरण संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजे जाने हेतु विचारार्थ रखा गया था जिस पर पार्षदों के सुझाव मांगे गए इस मुद्दे को लेकर पार्षदों ने अपने विचार रखे हैं जिसमें लिंक रजिस्ट्री नहीं मांगी जाने 1000 स्क्वायर फीट प्लाट पर 0% 3000 स्क्वायर फीट प्लाट पर 1% और 5000 स्क्वायर फीट प्लाट पर 2% की राशि रखने,वसीयत को मान्य किए जाने,वार्षिक लीज रेंट कम किए जाने,व माफियाओं का कब्जा बंगला बगीचा से हटाने,खाली पड़े भूखंड नगरपालिका के अधिपत्य में लेने, पट्टे की समय सीमा तय करने जैसे सुझाव शामिल किए गए। परिषद में आवारा श्वानों हेतु शेल्टर हाउस निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति का प्रस्ताव भी रखा गया था जिसे परिषद के पास किया है। इसी प्रकार नगरपालिका स्वामित्व के पुराने हॉट मैदान में ऑफर आमंत्रित उपरांत पारित प्रशासन संकल्प मध्यप्रदेश शासन द्वारा निरस्त किए जाने व पूर्व प्राप्त पर विचार के लिए रखे गए थे जिसमें 1 न्यायालय में विचाराधीन दुकान को छोड़ कर 3 अन्य दुकानों जिनका पेमेंट लेनदेन बकाया ओर 15 दुकानों की उचित मूल्य पर नीलामी विधि किराए पर सभी पार्षदों ने अपनी सहमति प्रदान की है। इसी प्रकार चौथा व अंतिम मुद्दा लीज नवीनीकरण हेतु नीति निर्धारण का रखा गया था। जिस पर पार्षदों ने अपने सुझाव रखे हैं जिसमें पार्षदों ने कहा है कि भवनों पर लीज ना लेते हुए भूखंडों की लीज ली जाए प्रकरण में एम ओ एस के उल्लंघन की टीम अलग रखी जाए 90 दिन के अंदर लीज नवीनीकरण के प्रकरण जल्द से जल्द निपटाया जाए एमओएस उल्लंघन और अतिक्रमण के लिए अलग दस्ता बनाया जाए जैसे मुद्दे भी रखे गए इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों ने 1500 स्क्वायर फीट भूखंड को एमओएस के उलंघन के दायरे से मुक्त रखने के लिए परिषद संकल्प पारित किया है जिसे आगे भेजा जाएगा।

Top